समस्त सदस्य ग्राम सभा क्षैत्र को सूचित किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 5 के तहत ग्राम सभा की बैठक दिनांक को प्रातः 11 बजे कार्यालय ग्राम पंचायत Select GP Name Bohli Sultanpur SURAL मे होनी निश्चित की गई है।
अतः सभी ग्राम सभा सदस्यों से अनुरोध है कि उपरोक्त दर्शाये गये समय, स्थान व दिनांक को बैठक मे भाग लेकर इसे सफल बनाएं ।
शुभकामनाओं सहित
निवेदक
प्रधान/उप-प्रधान
ग्राम पंचायत Select GP Name Bohli Sultanpur SURAL
प्रतिलिपि: -
1. कार्यालय सूचना पटट पर अवलोकनार्थ हेतू ।
2. पंचायत चौकीदार को सभा क्षेत्र में व्यापक प्रचार हेतू ।
3. सभी वार्डों मे सहज दृष्य स्थानों पर सर्वसाधारण को सूचनार्थ हेतू